कांग्रेस सरकार ने शुरू किया जरूरतमंद गरीबों के लिए ₹5 में भरपेट भोजन की व्यवस्था -अमित द्विवेदी(प्रदेश सचिब)-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 19 at 5.41.09 PM

विजय दिवस के शुभअवसर पर मप्र की जनहितैषी कमलनाथ सरकार व माननीय पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल जी एवम प्रभारी मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल निर्देशानुसार सिंगरौली जिले के गरीबों – जरूरत मंदो के लिए 5 रु मे भरपेट भोजन की योजना शुभारंभ स्थान- पुराना जिला अस्पताल बैढन के अन्नपूर्णा भवन में किया गया है गौरतलब है कि पूर्व में कागजों पर गरीबों को भोजन देने की योजना शुरू की गई थी मगर बजट के अभाव में यह योजना ने दम तोड़ दिया था .

WhatsApp Image 2019 12 19 at 5.41.12 PMपूर्व में नगर निगम के द्वारा संचालित योजना में फंड की कमी के कारण यह योजना बीजेपी के कार्यकाल में बंद हो गई थी जिसके लिए अमित द्विवेदी (प्रदेश सचिव) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा माननीय पंचायत मंत्री जी एवम प्रभारी मंत्री प्रदीप जायशवाल को 10 सितम्बर 2019 को पत्र क्र-169 लिखकर गरीबो को सस्ता व भरपेट भोजन की सुविधा हेतु अनुरोध किया था जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश की कमलनाथ जन हितैषी सरकार ने तत्काल ₹5 में रेडक्रॉस सोसाइटी को नए सिरे से गरीबों के लिए सस्ते दरों पर व गुणवत्ता युक्त भोजन दिए जाने हेतु अनुबंध करके भोजन वितरण की व्यवस्था शुरू कर दी है सिंगरौली जिले के गरीबों के लिए इस व्यवस्था से पर प्रभारी मंत्री व पंचायत मंत्री के प्रति सिगरौली की जनता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार की लिस्ट ₹5 भरपेट भोजन व्यवस्था से राहत मिलेगी जो गरीब अपने कार्य हेतु चितरंगी, देवसर ,माडा, सरई, मकरोहर, रजमिलान जैसे दूर अंचल क्षेत्र जो ग्रामीण आते हैं उन्हें यह सुविधा मिलने से काफी राहत होगी और सस्ता व गुणवत्ता युक्त भोजन मिलने से गरीबो के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है सिंगरौली की जनता ने गरीबो की जन हितेषी कमलनाथ सरकार को बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की है

Share This Article
Leave a Comment