हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी रामानुजन जयंती-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 22 at 8.12.37 PM

आज रामानुजन जयंती शारदा विद्या मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी रामानुजन जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रुप में मनाया जाता है।इस उपलक्ष्य में बच्चों के द्वारा अंकगणितीय रंगोली बनाई गई एवम् बीजगणितीय गुणनखंड को सरल विधि द्वारा छात्रों ने समझाया। बच्चों के द्वारा अपनी मूल भाषा (आदिवासी भाषा )में अंकों के जादू को बताया जिन्हे रामानुजन जी के द्वारा बताया गया था ।बच्चों ने महान गणितज्ञ रामानुजन जी की लघु फिल्म द्वारा उनके जीवन परिचय एवम् उनकी महान उपलब्धियों को जाना। तत्पश्चात फिल्म पर आधारित प्रश्न विधार्थियो से पूछे गए जिनके उत्तर विधार्थियो द्वारा बड़े उत्साह से दिए गए। संपूर्ण कार्यक्रम में समस्त विधार्थियो ने अपनी पूर्ण सहभागिता की। इस दौरान संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्था की संचालिका श्रीमती किरण शर्मा एवं प्राचार्य डॉ कंचन चौहान ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की।WhatsApp Image 2022 12 22 at 8.12.36 PM

Share This Article
Leave a Comment