कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण सकारात्मक रूप से किए जाने के निर्देश दिए है। आज डिप्टी कलेक्टर डॉ. श्री अभयसिह खराडी द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में 38 आवेदन प्राप्त किए। जिसमें प्रार्थी श्री बदीया पिता झीतरा डामोर निवासी कालाखूट तहसील व जिला झाबुआ द्वारा बैंक से लोन दिलवान का झासा देकर प्रार्थी के खाते से 40 हजार 500 रूपए विपक्षी रामलाल पिता झीतरा डामोर निवासी कालाखूट तहसील व जिला झाबुआ ने उसके खाते क्रमांक 721102010005537 युनियन बैंक झाबुआ मे जमा करवाये किंतु आज पर्यन्त लोन स्वीकृत नहीं करवाया और उसके खाते में जमा कराई राशि उठा लेने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
प्रार्थी श्रीमती लच्छी बाई पति स्व. श्री दल्ला जी उम्र 61 वर्ष जाति भूरिया भील निवासी ग्राम तलाईपाडा फलिया सेमलिया तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्राथी श्री सोहन सिंह पिता पानसिंह हटिला ग्राम निवासी कुशलपुरा के द्वारा ग्राम कुशलपुरा तहसील राणापुर की निजी कृषि भूमि पर पिता की मृत्यु होने पर भूमि पर नामातंरण करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
आज जनसुनवाई में श्री खराडी द्वारा निर्देश दिए गए कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जनसुनवाई में अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे़ थे।