संगठन की विचारधारा एवं सरकार जन हितेषी कार्यों को लोगों तक पहुंचाएं मंडल के कार्यकर्ता-आंचलिक ख़बरें – मुकेश जैन

Aanchalik Khabre
3 Min Read
hqdefault 13

 

संगठन की विचारधारा एवं सरकार जन हितेषी कार्यों को लोगों तक पहुंचाएं मंडल के कार्यकर्ता
तारादेही/सर्रा भारतीय जनता पार्टी मंडल तारादेही मैं ग्राम शक्ति केंद्र विस्तारक सह प्रभारियों की कामकाजी बैठक तारादेही मंडल में आयोजित की गई इस अवसर पर माननीय जबेरा विधानसभा के विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह जी की कामकाजी बैठक मैं उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए. भाजपा में संगठन विस्तार का कार्य उसके कार्यकर्ता ही करते हैं और इसके लिए संगठन की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का कार्य मंडल के कार्यकर्ताओं को करना चहिए। यह बात माननीय श्री धर्मेंद्र सिंह विधायक जी बैठक के दौरान कही मंडल तारादेही एक कार्यसमिति बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को कमल का फूल अर्पित करते हुए बैठक की शुरुआत की गई इस अवसर पर बूथ विस्तारक कार्य योजना बनाई जिसमें 8 शक्ति के बूथ विस्तारक बनाये एवं दो दो सहप्रभारी बनाये एवं 10 लोगों की मंडल की टीम बनाई गई जिस बैठक में मंडल विस्तारक आदरणीय माननीय विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह जी ने कार्ययोजना पर प्रकाश डाला एवं मंडल अध्यक्ष सचिन जैन ने कार्ययोजना बनाकर सभी को जुम्बेदारी सौंपी बैठक में उपस्थित सचिन जैन मंडल अध्यक्ष, जिलाउपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा इंद्रराज सिंह, हनुमत सिंह, मंडल संजीव मिश्रा बम्होरी गोपाल पटैल बरपटा कोदुलाल यादव ,पूर्व सरपंच, सन्दीप सिंघई जी मंडल प्रभारी , महामंत्री जी , मुकेश व्या जी पूर्व मंडल उपाध्यक्ष ,यशवंत सिंहजी मंडल उपाध्यक्ष डॉ मनोहर लोधी मीडिया प्रभारी , महेश यादव जी पिछड़ा वर्ग मोर्चा सदस्य
देवेंद्र चौबे जी राजकुमार सिंह जी पोंड़ी विजय सिंह जी सक्रिय नेता तारादेही पारस जैन युवा नेता तारादेही भगवान दास मरावी अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह लोधी पोंड़ी
पंचम सिंह जी बम्होरा प्रकाश सोनी गुलाब जैन सर्रा मिठ्ठू यादव जी कमलेश लोधी खमतरा रमाकांत जेतियाजी पंचम जी भैसा महेश यादव सर्रा जी सुनील बड़कुल तारादेही गुड्डा यादव जी समनापुर, वीरेंद्र अहिरबाल तारादेही काशीराम अहिरबाल तारादेही, को एक एक शक्ति केन्द्र के बूथ विस्तारक की जवाबदारी सौंपी गई इस अवसर पर जिसमे तारादेही मंडल अध्यक्ष एवं समस्त जेष्ठ श्रेष्ठ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment