झाबुआ, 5 जनवरी को प्रधानमंत्री की स्वामित्व योजनांतर्गत किये जा रहे ड्रोन सर्वे के निरीक्षण हेतु कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा अपने दल के साथ थांदला के समीप ग्राम टिमरवानी में निरीक्षण किया गया। ड्रोन सर्वे की सम्पूर्ण कार्यवाही को कलेक्टर के समक्ष सम्पन्न करवाई गई कलेक्टर द्वारा बताया गया कि स्वामित्व योजना माननीय प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत आबादी भूमि के अंतर्गत वर्षो से बने मकानों का ड्रोन से सर्वेक्षण उपरांत अधिकार अभिलेख तैयार कर स्वामित्व का प्रमाण पत्र शासन द्वारा जारी किया जाएगा। जिससे की संबंधित को बैंक इत्यादि में लोन हेतु उपयोगी सिद्ध होगा। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सुनील राणा ने बताया कि सर्वे पूरा करने में साढे़ 3 से चार महीने का समय लग सकता है। झाबुआ स्वामित्व योजना के तीसरे चरण में हैं। एक-एक सर्वे के अंदर जितने भी आवास है, उनका सर्वे ड्रोन से करके नक्शे तैयार होंगे। गांवों के आबादी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर मकान बनाकर रहने वालों को उस जमीन का अधिकार पत्र देने के लिए चलाई गई स्वामित्व योजना के लिए शुक्रवार से जिले में ड्रोन सर्वे शुरू हो गया है। पहले दिन गांव पीथनपुर में सर्वे किया गया। हर दिन लगभग 5 गावों में सर्वे किया जा रहा है। ड्रोन आबादी सर्वे में काबिज लोगों का एरियल सर्वे कर नक्शा तैयार करेगा। इसी नक्शे के आधार पर योजना के तहत अधिकार पत्र दिए जाएंगे। जिले के 579 गांवों में ड्रोन सर्वे का कार्य किया जाएगा। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सुनील राणा, तहसीलदार श्री शक्ति सिंह चौहान, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.सी.हालू, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, स्थानिय पटवारी, रोजगार सहायक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।