सुपौल नया नगर से आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला इस मौके पर पिपरा विधायक यदुवंश प्रसाद यादव और जिला अध्यक्ष लव यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे वही पिपरा विधायक यदुवंश यादव नेता की जो केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या की है उसके विरोध में संपूर्ण हिंदुस्तान और बिहार बंद के आह्वान किया गया है उस आह्वान के पूर्व सूचना आज मशाल जुलूस के माध्यम से कल बिहार बंद का आह्वान किया गया वही सब इस लोगों से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं इसलिए सहयोग की मांग करते हैं