बिहार का शोक “कोशी” ने रिंग बांध तोडा-आँचलिक खबरें- मोहम्मद नजीर आलम

By
1 Min Read
maxresdefault 57

उफनाई कोसी ने सिकरहटा – मझारी रिंग बांध को 22.08 km छुटियाही गाँव के समीप तोड़ दिया है। जिससे पश्चिमी कोसी तटबंध के अंदर कइ गाँव मे बाढ़ का पानी फैल गया है।

मामला सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल क्षेत्र का है।जहां मझारी चौक से डगमारा चौक को जोड़ने वाली रिंग बांध कोशी नदी के पानी के प्रेसर के कारण टूट गया जिससे निर्मली ब्लॉक के डगमारा, दिघीया, बेला सिंगारपुर मोती, मझारी, हरियाही पंचायत के साथ मधुबनी जिले के कुछ भाग में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है। जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, एसपी मनोज कुमार स्वयं स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और माइकिंग करवाकर लोगों को आवश्यक सलाह दी जा रही है। ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घट सके।
डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि कोशी के सीपेज से रिंग बांध टूटा है। मरम्मती का कार्य किया जा रहा।

 

Share This Article
Leave a Comment