सुपौल-डी एस इग्लिश बोर्डिंग स्कूल में गाँधी जयंती मनाई गयी-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 4

D.S.English Boarding school मे गाँधी जयंती के अवसर पर गाँधी जयंती बड़ी धुम -धाम से मनाया गया । इस अवसर पर गाँधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा पर पुष्प एवं माला स्कूल के निर्देशक एमo वली एवं स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने अर्पित किया । इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री पर भाषण दिया गया। साथ ही सभी बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली गई । वही पिपरा बाजार मे वही स्थित गाँधी चौक पर गाँधी जी की प्रतिमा पर भी स्कूल के निर्देशक के द्वारा फुल व माला एवं भाषण के दौरान स्कूली बच्चों के बिच शपथ भी लिया गया कि प्लास्टिक उपयोग नहीं करेगें । अगर बजार से कुछ लाना हो तो जुट व कपड़े के थेले का इस्तेमाल करेगे । ऐसा करने से हमलोग पर्यावरण से बचाया जा सकता है । इस अवसर पर स्कूल के सभी सदस्य मौजूद थे ।

Share This Article
Leave a Comment