रायबरेली में गंगा एक्सप्रेसवे विवाद
रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के परसदेपुर चौकी अंतर्गत बंगला मजरे फागूपुर गांव में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए जेसीबी और डंपर बिना किसी पूर्व सूचना के किसानों की जमीन से मिट्टी खनन करने पहुंचे।
ग्रामीणों ने किया विरोध और खदेड़ा मशीनें
जैसे ही किसानों को जानकारी हुई, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने मिट्टी खनन का काम रुकवाकर जेसीबी और डंपरों को गांव से बाहर खदेड़ दिया। इतना ही नहीं, आक्रोशित लोगों ने कई डंपरों को रास्ते में रोक लिया और जोरदार हंगामा किया।
महिलाओं की भी बड़ी संख्या रही शामिल
आक्रोशित ग्रामीणों ने इसके बाद सलोन-जायस रोड पर केसवापुर गांव के पास एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। घटनास्थल पर माहौल काफी गर्म हो गया और ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।
पुलिस ने किया समझाने का प्रयास
सूचना पर सलोन कोतवाली के उपनिरीक्षक जय प्रकाश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि समाचार लिखे जाने तक लोग अपनी मांगों पर डटे रहे और मिट्टी खनन का विरोध जारी रहा।
Also Read This – मथुरा-वृंदावन में यमुना की बाढ़ का कहर

