युवाओं के कौशल विकास के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र के उत्थान, व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग

युवाओं के कौशल विकास के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र के उत्थान, व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंगगंगाधर सिंह सुंडा बने पहले जिला अध्यक्ष*व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग- अनुसुईयाभामाशाहों का किया सम्मानदेश के भावी नागरिकों के गुणात्मक विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण से जुड़ी इस संगठन की गतिविधियां अनुकरणीय हैं*सुंडा बने स्काउट गाइड के पहले जिला अध्यक्ष*जिले में प्रथम नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गंगाधर सिंह सूंडा ने कहा कि झुंझुनू जिले की स्काउटिंग गाइडिंग को समन्वित प्रयास करते हुएराष्ट्रगान के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन*महेश कालावत, सी ओ स्काउट झुंझुनूं*
गंगाधर सिंह सुंडा बने पहले जिला अध्यक्ष*
व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग- अनुसुईया
झुंझुनू (चंद्रकांत बंका), राजस्थान राज्य भारत Scout Guide जिला मुख्यालय झुंझुनू का पहला जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन जिला मुख्य आयुक्त एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा चुरू मंडल श्रीमती अनुसूइया की अध्यक्षता में एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में Scout Guide कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि Scout Guide संगठन में राष्ट्रीय, राज्य एवं मंडल स्तरीय पदाधिकारी होते हैं लेकिन वर्तमान में जिला स्तर पर भी जिला सेटअप लागू होने के कारण जिले में विभिन्न पदों का निर्वाचन प्रारंभ कर दिया गया ।
इसीलिए जिला परिषद का पहला वार्षिक अधिवेशन किया गया। अधिवेशन में 2022- 23 के प्रतिवेदन पर विचार कर स्वीकृति प्रदान की गई तथा सत्र 2023- 24 का प्रस्तावित वार्षिक कार्यक्रम का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान वर्ष 2022-23 के अंकेक्षण लेखों की पुष्टि करते हुए सत्र 2023 – 24 के अनुमानित वार्षिक बजट पर विचार कर सदन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में स्काउट गाइड गतिविधि में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
10 वर्षीय राज्य स्तरीय सेवा अलंकार से पिलानी के मनोज शर्मा, खेतड़ी के जितेंद्र कुमार, सुवालाल वर्मा ,रसूलपुर के चिरंजी लाल शर्मा, चिड़ावा के कन्हैयालाल लाठ तथा कुलोंद खुर्द के प्रधानाचार्य करण सिंह को सम्मानित किया गया।
प्री एएलटी उत्तीर्ण करने पर रामचंद्र मीणा, प्रवीण कुमार, नरेश सिंह तंवर,चिरंजी लाल शर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, मनोज शर्मा, विकास गुर्जर, विजय गर्वा ,हेमराज तथा रामदेव सिंह गढ़वाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
हाल ही में स्काउट गाइड की हिमालय वुड बैज योग्यता प्राप्त करने वाले विक्की कुमार, विक्रम सिंह झाझरिया, अनिल कुमार सैनी तथा अमित कुमार को भी सम्मानित किया गया।
भामाशाहों का किया सम्मान
*भामाशाहों का किया सम्मान* जिला सचिव एवं सीओ Scout महेश कालावत ने बताया कि कार्यालय परिसर में वॉटर प्यूरीफायर, आर. ओ. प्लांट लगाने तथा सीसीटीवी कैमरे भेंट करने पर श्री पंकज सर्राफ पुत्र श्री केसर देव सर्राफ एवं कार्यालय परिसर में भोजनशाला पर तीन लाख लागत से टीन शेड का निर्माण करवाने वाले डॉ.अतुल भटनागर ,सहायक आचार्य स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी को माला पहनाकर,स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया ।
देश के भावी नागरिकों के गुणात्मक विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण से जुड़ी इस संगठन की गतिविधियां अनुकरणीय हैं
इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला मुख्य आयुक्त एवं संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्रीमती अनुसूइया ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन सेवाभावी है ,इसमें देश के भावी नागरिकों के गुणात्मक विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण से जुड़ी इस संगठन की गतिविधियां अनुकरणीय हैं ।
यहां युवाओं के कौशल विकास के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र के उत्थान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।
इस दौरान सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर मान महेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि झुंझुनू जिले की स्काउट गाइड राजस्थान प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान रखती है, यहां के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण सहयोग करते हैं, एवम् स्काउट गाइड गतिविधियों को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिकों का निर्माण करते हैं ।
उन्होंने Scout Guide की विभिन्न रचनात्मक सामाजिक,संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि स्काउट गाइड से अधिकाधिक छात्र-छात्राओं को जोड़कर उन्हें अच्छा नागरिक बनाने में सहयोग करें।
*सुंडा बने स्काउट गाइड के पहले जिला अध्यक्ष*
Scout Guide झुंझुनूं के जिला निर्वाचन अधिकारी महेश कलावत ने बताया कि जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन के दौरान संगठन की गतिविधियों को ऊंचाई तक ले जाने हेतु विभिन्न पदाधिकारियों का संविधान के अनुसार चुनाव किया गया जिसमें गंगाधर सिंह सूंडा निवासी नवलगढ़ जिले के पहले अध्यक्ष (प्रधान) निर्वाचित हुए तथा उप प्रधान(उपाध्यक्ष) पद पर चिड़ावा के अरविंद कुमार दाधीच,भोड़की के नाहर सिंह गिल, झुंझुनू के विनोद सिंघानिया, प्रमोद सैनी तथा रितु शर्मा एवं चिड़ावा की नीतू शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन किया गया।
इसी प्रकार कमिश्नर प्रतिनिधि हेतु अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार एवं ज्योति विद्यापीठ के निदेशक चिरंजी लाल निर्वाचित हुए तथा गाइड विभाग में सुनीता कृष्णिया प्रधानाचार्य एवं एसीबीईओ अलसीसर सुनीता यादव का निर्वाचन किया गया ।
संस्था प्रधान प्रतिनिधि के रूप में डॉ.नवीन कुमार ढाका एवं स्काउटर प्रतिनिधि के लिए शिवप्रसाद वर्मा परस रामपुरा ,विकास चंद्र तथा गाइड विभाग प्रतिनिधि के रूप में निर्मला रेपसवाल मांडासी एवं बिरमी की सरिता का निर्वाचन हुआ ।
वित्त समिति सदस्य के रूप में महावीर प्रसाद मीणा, चिड़ावा सचिव महेंद्र सिंह, डाइट वरिष्ठ व्याख्याता डॉ.राजबाला ढाका ,बुहाना सचिव प्रवीण कुमार निर्वाचित हुए तथा एएलटी एप्रतिनिधि के रूप में यादराम आर्य, एवं बंसीलाल का निर्वाचन किया गया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सी.ओ. Scout महेश कालावत ने बताया कि पदों के अनुरूप ही आवेदन पत्र प्राप्त होने पर सभी पदाधिकारियो का निर्वाचन निर्विरोध रूप से किया गया ।
जिले में प्रथम नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गंगाधर सिंह सूंडा ने कहा कि झुंझुनू जिले की स्काउटिंग गाइडिंग को समन्वित प्रयास करते हुए

इस दौरान जिले में प्रथम नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गंगाधर सिंह सूंडा ने कहा कि झुंझुनू जिले की स्काउटिंग गाइडिंग को समन्वित प्रयास करते हुए और अधिक सक्रियता के साथ कार्य करेंगे तथा जहां गतिविधियां शिथिल हैं उन्हें सक्रिय करने का प्रयास किया जाएगा एवं पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए प्रत्येक विद्यालय में गतिविधि संचालित हो इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
अधिवेशन के दौरान Scout Guide ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी निर्वाचित पदाधिकारियो को निर्वाचन पत्र एवं स्मृति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रगान के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनू महेंद्र सिंह जाखड़ , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चिड़ावा कैलाश चंद्र शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलसीसर राजेंद्र सिंह खीचड़,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिंघाना नीलिमा यादव , प्रहलाद राय जांगिड़ जिला कमिश्नर एडल्ट रिसोर्स, जिला कमिश्नर गाइड डॉ.राजबाला ढाका, जिला कमिश्नर रेंजर निधि शर्मा सहित विभिन्न ब्लॉकों के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रभारी कमिश्नर स्काउट गाइड , स्काउटर गाइडर प्रतिनिधि, संस्था प्रधान प्रतिनिधि सहित 200 के लगभग गणमान्य पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।