जिला कटनी जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटरिया के ग्राम पिपरिया चांद मैं पंचायत भवन के सामने सीसी फर्स, बाउंड्री वाल, सार्वजनिक सुलभ शौचालय शासकीय भूमि में अतिक्रमण होने के कारण अधर में लटका हुआ है। ग्राम पंचायत सरपंच संतोष साहू ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने के लिए लगभग पांच वर्षों से संबंधित अधिकारियों को लगातार लिखित शिकायत दी गई है किन्तु इस सार्वजनिक कार्य को सभी अधिकारियों द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है। सार्वजनिक शासकीय भूमि पर ग्राम के ही शेष नारायण पिता जियालाल सिंह ने पंचायत की तार बाउंड्री को रोप दिखाकर अलग किया गया है एवं स्वयं की तार बाउंड्री करके अतिक्रमण बेजाकब्जा किया गया है।