आज विश्व हिन्दू परिषद, प्रखंड-नवाबगंज के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन विहिप जिला-बहेड़ी के कोषाध्यक्ष (प्रखंड-भदपुरा पालक अधिकारी) कामेश पाण्डे के ऑकेजन बारात घर में किया गया। बैठक में विहिप ब्रजप्रान्त बरेली-बदायूँ विभाग के विभाग संगठन मन्त्री रमाशंकर जी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तहसील प्रचारक जितेन्द्र जी ने अगले माह से प्रारंभ होने वाले श्री गुरू पूजन कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी एवं दिशा-निर्देश प्रदान किये। बैठक को आगे बढ़ाते हुए विहिप जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार गंगवार ने उपस्थित सभी प्रखंडों के पालक अधिकारियों विहिप जिला-बहेड़ी उपाध्यक्ष गुरुदत्त जी, जिला मन्त्री अविनाश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष कामेश पाण्डे जी , बजरंगदल जिला संयोजक नितिश उपाध्याय जी व विशेष संपर्क प्रमुख सचित गुप्ता से दिनांक 05 अगस्त, 2021 तक अपने-अपने प्रखंडों व खण्डों को पूर्ण करने का आग्रह किया जिससे संगठन का नवम्बर माह तक सभी ग्राम स्तर की समितियों का विस्तार करने का जो लक्ष्य है उसे पूर्ण किया जा सके।
बैठक के अन्त में प्रखंड, नगर व खण्ड स्तर के नवीन दायित्वों के साथ मातृशक्ति दुर्गावाहिनी संयोजिका (प्रखंड-नवाबगंज) की घोषणा की गई। जिसमें अंकित कुमार को प्रखंड मंत्री कृष्ण अवतार शर्मा व राम लखन वर्मा को प्रखंड उपाध्यक्ष विवेक शर्मा उर्फ अन्नू को प्रखंड मीडिया प्रभारी राम प्रकाश जी को प्रखंड सह गौरक्षा प्रमुख मुनेंद्र पाल सिंह चौहान उर्फ एमपी ठाकुर को प्रखंड सेवा प्रमुख विपिन शर्मा को प्रखंड सत्संग प्रमुख मीना गंगवार को संयोजिका दुर्गा वाहिनी तथा मीना कश्यप को मातृशक्ति संयोजिका का दायित्व दिया गया बैठक में विजय दिवाकर बजरंग दल नगर संयोजक प्रताप कुमार वासुदेव प्रजापति अशोक शर्मा जितेंद्र शर्मा सूरज पाठक समेत दर्जनों विहिप कार्यकर्ता मौजूद रहे