अपनी सच्ची समाजसेवा से नवाबगंज के लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले समाजसेवी भाजपा नेता रमेश गंगवार ने तहसील के छोटे से गांव मुड़िया भीकमपुर में विशाल जनसभा करके राजनीति में आने के बाद एक बार फिर से अपना लोहा मनवा लिया। जैसे ही समाजसेवी रमेश गंगवार का काफिला मुड़िया भीकमपुर पहुंचा तो पहले गांव वालों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ नारेबाजी कर उनके काफिले की हौसला अफजाई की। उसके बाद गांव में हुई एक जनसभा के दौरान रमेश गंगवार उनके समर्थकों का गांव वालों द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इससे पूर्व रमेश गंगवार का काफिला जिसमें बड़ी संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल थे राजघाट से ओसवाल फैक्ट्री होते हुए मुंडिया भीकमपुर पहुंचा काफिले का रास्ते में लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया। गांव में हुए अपने स्वागत से गदगद और इस छोटे से गांव में उनकी जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ के चलते रमेश गंगवार भी अपनी भावनाओं को छुपा नहीं सके। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह अभी किसी भी पद पर नहीं है इसके बाद भी दिल से गरीबों की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह 16 सितंबर को अपने दलेलनगर गांव स्थित शिव मंदिर पर सैकड़ों गरीब कन्याओं का विवाह अपने खर्चे से संपन्न कराएंगे।
जिसमें कन्याओं को दान दहेज भी दिया जाएगा। रमेश गंगवार ने सभा के दौरान नवाबगंज के जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए कहा की 25 , 25 साल तक बड़े पदों पर रहने वाले यह नेता नवाबगंज तहसील की एक बेटी के हाथ भी पीले नहीं करा सके तो जनता इन पर कैसे भरोसा कर सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाला वर्ष २०२२ में नवाबगंज की जनता के लिए बदलाव का साल होगा और जनता के आशीर्वाद और सहयोग से अगर वह नवाबगंज के विधायक बनेंगे तो नवाबगंज का कायाकल्प कर देंगे ।
विधायक बनने पर गन्ना मिल से माफियाओं का खात्मा होगा डग्गामार वाहनों से स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली करने वालोें से भी छुटकारा दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी हो तो वह उनके घर पर आकर अपनी बात कह सकता है बीच में किसी बिचौलिए से बात करने की जरूरत नहीं। रमेश गंगवार ने आगे कहा कि उन्होंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है और यही वजह है कि वह गरीबों का दिल से सम्मान करते हैं और हर कदम पर उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा वह विधायक बने या ना बने लेकिन पूरी उम्र भर गरीबों की सेवा करते रहेंगे। वही सभा में छत्रपाल प्रधान दलेलनगर, अनिल गंगवार, नदिया गुड्डू, इदरीसी, अशफाक अंसारी, अंकित ठाकुर, मुकेश प्रधान, व अन्य लोग मौजूद थे