राजनांदगांव उत्तर प्रदेश के चुनावी कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव की सभा के पहले समाजवादी पार्टी के तथाकथित नेताओं ने पत्रकारों को अपशब्द एवं गुंडागर्दी करते हुए गाली गलौज किया एवं भाजपा का एजेंट बताया इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पत्रकार एकता महासंघ के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने कहा कि पत्रकार किसी का एजेंट नहीं होता जैसी वस्तु स्थिति रहती है समाचार वैसे ही बनाया दिखाया जाता है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाचार कवरेज के लिए गए मीडिया कर्मियों से बदतमीजी की गाली गलौज किया एवं भाजपा का एजेंट तक कह डाला पत्रकार किसी का एजेंट नहीं होता अगर वह एजेंट होता तो समाजवादी पार्टी की कवरेज के लिए कभी नहीं आता पत्रकार एकता महासंघ ने समाजवादी पार्टी से मांग की है कि वह पत्रकारों से बिना कोई शर्त के माफी मांगे अन्यथा उनकी समाचारों का बहिष्कार किया जाएगा.