पर्चा बांटकर की पृथक राज्य की मांग
चित्रकूट।बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने भाजपा सरकार के प्रतिनिधियों पर पृथक बुंदेलखंड राज्य को लेकर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को फोल्डर व परचे बांटे। लोगों की कलाई पर राम बंधन भी बांधा गया। मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि भाजपा ने यह वादा किया था कि केंद्र में सरकार बनने के तीन साल के भीतर पृथक बुन्देलखंड प्रांत बनवा दिया जाएगा। साढ़े सात साल से ऊपर हो चुके हैं पर किसी ने भी वादा पूरा करने का प्रयास तक नही किया। मोर्चा की ओर से बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों को पांच बार इस संबंध में पत्राचार भी किया जा चुका है। बताया कि इस संबंध में अब फिर से लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर लोगों की कलाई पर रामबंधन भी बांधा गया। प्रमुख रूप से रघुराज शर्मा, कुंवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, प्रदीप झा आदि मौजूद रहे।