नहीं रहीं स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी मोती देवी-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 02 19 at 2.47.35 PM

 

सदर प्रखंड के जगतपुर गांव निवासी प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी पंडित जयवीर झा की धर्मपत्नी 96 वर्षीय मोती देवी का निधन गुरुवार को सहरसा में हो गया । जिनका अंतिम संस्कार जगतपुर गांव में किया गया । जिन्हें मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र शिवानंद झा ने दी । ग्रामीणों ने बताया कि मोती देवी धर्मपरायण महिला थी। भक्ति भाव में हमेशा से समर्पित रहती थी तथा मृदुल स्वभाव की थी और हमेशा सबों के दुख सुख में साथ रहती थी। मोती देवी अपने पीछे पति सहित भरे पूरे परिवार को छोड़ गई । उनकी आत्मा की शांति के लिए ग्रामीणों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित की गई । इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी पंडित जयवीर झा, सच्चिदानंद झा ,प्रो इंद्रकांत झा शोभा कांत झा, गोपाल कुमार मिश्र, पूर्व सी ओ सुर्यनारायण पाठक , पूर्व डी एस पी श्यामाकांत झा , पूर्व मुखिया संजय कुमार वर्मा , चंद्रशेखर झा , ,प्रमोद झा रतन झा जवाहर झा ,अनिल झा , दीनानाथ झा , अंजनी झा बंटू , सत्तन झा ,सुभाष झा , शशि झा ,पंकज, गणेश झा , शशिभूषण झा , शत्रुघन कामत, रोशन ,रंजीत , प्रवीण, शिवजी महतो, राजेन्द्र आदि कई लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment