फरियादी प्रकाश का ग्राम बिलीडोज में नितेश कटारा के नये मकान बनाने का कार्य चल रहा था जहां पर फरियादी की 700 लोहे की प्लेट काम के लिये रखी हुई थी। दिनांक 21-22.12.2021 की दरमियानी रात्री में नितेश कटारा के निर्माणाधीन मकान से 400 सेंटिंग लोहे की प्लेट किमती 4,00,000/-रू. की कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। जिस पर थाना कोताली में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया।
उक्त प्रकरण में थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा अपने विश्वसनीय मूखबीरों को लगाया गया। मूखबीर द्वारा सूचना मिली कि दो संदीग्ध व्यक्ति सादिक एवं गोलु को सेंटिंग की लोहे की प्लेट को ले जाते हुए देखा गया था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस गिरफ्त में लेकर पुछताछ करने पर सादिक, गोलु एवं विकाश ने मिलकर 400 सेंटिग लोहे की प्लेट को चोरी करना बताया। जिसमें से 100 सेंटिग की प्लेटों को श्रीराम स्क्रेप भंगार की दुकान में बेचना बताया। जिसे विधिवत जप्त किया गया। अन्य 300 सेंटिग की प्लेटों को आरोपियों की निशादेही से जप्त किया गया।
जप्त सामग्री
01. 400 संटिग प्लेट
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
01. विकाश ऊर्फ राहुल पिता फ्रासिंस बारिया निवासी झाबुआ (गिरफ्तार)
02. सादिक पिता मेहमुद शेख निवासी उम्र 26 वर्ष निवासी रोहिदास मार्ग झाबुआ (गिरफ्तार)
03. गोलु ऊर्फ मनोज पिता इंदरसिंह बारिया उम्र 25 वर्ष निवासी रामशरणम के पास झाबुआ (गिरफ्तार)
04. श्रीराम स्क्रेप दुकान संचालक (फरार)
सराहनीय कार्य में योगदान ,
संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोवताली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, सउनि कड़पसिंह मेड़ा, सउनि महावीर वर्मा, प्रआर. दगदीश, आर. जितेन्द्र पुरी, आर. जितेन्द्र रावत का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।