मयंक प्रताप ने किया रामकथा का फीता काटकर शुभारंभ-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 6

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां गांव पहाड़पुर बक्काल में रामकथा का आयोजन किया गया। रामकथा का युवा सपा नेता मयंक प्रताप ने फीता काटकर शुभारंभ किया। सपा नेता विजेंद्र प्रजापति ने मयंक प्रताप के तिलक लगाकर एवम् माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मयंक प्रताप ने कहा की रामकथा और जागरण जैसे कार्यक्रम लगातार होते रहने जरूरी है ताकि छोटे बच्चे को धर्म और संस्कृति के बारे में जानकारी हो और हमारे धर्म ग्रंथों के वचनों को समझकर उन्हें ग्रहण करें और बुरी आदतों को ना अपना कर अच्छा आचरण अपनाएं। पंडित उमाकांत शर्मा नें कहा कि भगवान का नाम लेने से आधे दुख दूर हो जाते है, जब इंसान किसी संकट में फस जाता हैं तो भगवान का नाम लेता हैं, लॉकिन संकट दूर होने के बाद फिर उनको भूल जाता है। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष विजेंदर प्रजापति, शिवा प्रजापति, टीकाराम, जयपाल, सूरज, राजेन्द्र, ओमपाल, चंद्रपाल , सोमपाल आदि मौजूद रहे.

Share This Article
Leave a Comment