वन क्षेत्रों को अग्नि से बचाव के लिए कार्यशाला का आयोजन-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 16 at 2.47.43 AM

 

 

जिला कटनी – ढीमरखेडा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत साहडार में समस्त वन कर्मी एवं वन समितियों के सदस्य ,अध्यक्ष, चरवाहे, सुरक्षा श्रमिकों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया। वन मंडल अधिकारी कटनी साउथ उप वन मंडल अधिकारी थिरूकुलर, प्रशिक्षुक वन मंडल अधिकारी अजय मिश्रा, वन परीक्षेत्र अधिकारी वर्षा विशेन, प्रशिक्षुक वन क्षेत्रपाल अधिकारियों ने शासन की जारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए वन क्षेत्रों को अग्नि से बचाने के लिए वन क्षेत्र में महुआ संग्राहकों को प्रशिक्षण दिया गया WhatsApp Image 2022 02 16 at 2.50.20 AMएवं अग्नि से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं की बिना अग्नि लगाए महुआ संग्रहण का कार्य किया जा सकता है, सब से अपील की गई कि गर्मियों के दिनों में वन क्षेत्र को आग से बचाने में वन विभाग की पूरी निष्ठा से मदद की जावे।

Share This Article
Leave a Comment