जिला कटनी – ढीमरखेडा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत साहडार में समस्त वन कर्मी एवं वन समितियों के सदस्य ,अध्यक्ष, चरवाहे, सुरक्षा श्रमिकों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया। वन मंडल अधिकारी कटनी साउथ उप वन मंडल अधिकारी थिरूकुलर, प्रशिक्षुक वन मंडल अधिकारी अजय मिश्रा, वन परीक्षेत्र अधिकारी वर्षा विशेन, प्रशिक्षुक वन क्षेत्रपाल अधिकारियों ने शासन की जारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए वन क्षेत्रों को अग्नि से बचाने के लिए वन क्षेत्र में महुआ संग्राहकों को प्रशिक्षण दिया गया एवं अग्नि से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं की बिना अग्नि लगाए महुआ संग्रहण का कार्य किया जा सकता है, सब से अपील की गई कि गर्मियों के दिनों में वन क्षेत्र को आग से बचाने में वन विभाग की पूरी निष्ठा से मदद की जावे।