कजरैली में अवैध बालू लदे 4 ट्रक एवं दो युवकों को किया गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें- अली राजा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 41

भागलपुर जिला के नाथनगर प्रखंड के कजरैली थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात में ASP पुरण झा के आदेश पर छापामारी के दौरान अवैध बालू लदे 4 ट्रक को जब्त कर लियाa ! जब्त ट्रक की जाँच की जा रही हैं ! पुलिस को देख माफिया भाग निकले ! और 2 युवक जो थाना एवं माइनिंग के नाम पर अवैध पैसा वसूली कर रहे थे उनको गिरफ्तार कर लिया गया हैं! जो की मोहद्दीपुर निवासी सुनील कुमार सिंह एवं कमलपुर निवासी विपिन कुमार सिंह हैं सभी ट्रकों के चालक फरार हो गए है ! कजरैली थाना प्रभारी प्रशिक्षु डॉ गौरव कुमार ने बताया की जब्त किये गए चारो ट्रकों एवं मालिकों पर केस किया जायेगा! कार्यवाही के लिए DTO और माइनिंग विभाग को भी लिखा जायेगा ! अवैध पैसा वसूली करने वाले युवकों को शनिवार को जेल भेजा जायेगा !

 

Share This Article
Leave a Comment