उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की 237 मऊ मानिकपुर विधानसभा सीट से अपना दल प्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी को विजयश्री दिलाने के लिए मऊ में एक भारी जनसभा व रैली का आयोजन किया गया। जिसमें अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके साथ राष्ट्रीय निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद व भाजपा पार्टी के कई सांसद जैसे आर के पटेल बांदा चित्रकूट सांसद, भूतपूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, रमेश चंद्र द्विवेदी मऊ मानिकपुर एमएलसी प्रत्याशी लल्ली महाराज के समर्थन में कई संभ्रांत भाजपा के नेता मंच से अपना-अपना अभिवादन किया। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के वरिष्ठ भाजपा नेता भोले सिंह सहित कई नेताओं ने लल्ली महाराज के विजय दिलाने के लिए समर्थन में आए और भारी जनसभा से वोट करने की अपील भी की। रैली की इस विशाल जनसभा के आयोजन में हजारों संख्या में लोग रैली में आकर मऊ मानिकपुर 237 विधानसभा प्रत्याशीप्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी को विजय दिलाने का संकल्प अपना दल ,राष्ट्रीय निषाद पार्टी वह भाजपा नेताओं के सामने किया कि 27 फरवरी को हम सबसे पहले कप प्लेट में मतदान करेंगे उसके बाद भोजन जलपान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रैली में कहा कि अखिलेश यादव की चार चरणों में साइकिल पंचर हो चुकी है तथा भ्रम में ना जाएं और भाजपा समर्थित अपना दल प्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी जी को भारी मतों से विजय दिलाएं। बांदा चित्रकूट के सांसद आरके पटेल ने भी मऊ मानिकपुर एमएलसी प्रत्याशी को 1लाख वोटों से ज्यादा विजय बनाने के लिए जनता को वोट करने के लिए उत्साहित किया मऊ मानिकपुर विधानसभा के पदाधिकारी भाजपा मोर्चा, युवा मोर्चा व किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रचार प्रसार में काफी मेहनत की है और कर रहे हैं। रैली के बहुत से नेताओं ने शिरकत की और मऊ मानिकपुर विधानसभा प्रत्याशी अविनाश चंद्र द्विवेदी को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए जनता से देश हित में वोट करने के लिए आग्रह किया।