जंगल के अंदर शिकारी के बिछाए फंदे को तोड़कर फंदे समेत जान बचाकर भागे 6 वर्षीय नर तेंदुआ को ग्रामीणों ने मैहर रेंजर सतीश मिश्रा को एवं की डीएफओ विपिन पटेल को घटना से अवगत कराया एवं सहायता मांगी डीएफओ विपिन पटेल के निर्देश पर टाइगर सफारी की रेस्क्यू टीम डायरेक्टर संजय राय और पशु चिकित्सा डॉ राजेश तोमर के नेतृत्व में मौका स्थल मैं पहुंची और 1 घंटे के अंदर पैंथर को समि पी जंगल में सोमवार की रात को छोड़ दिया गया.