खबर मध्य प्रदेश जिला शिवपुरी पुरानी शिवपुरी देहात थाना के पास से आ रही है यहां डीडब्ल्यूपी की लापरवाही सामने आ रही है आपको बता दें पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने एक माह पहले देहात थाने के पास काली माता रोड पर सड़क बनाने के लिए गिट्टी डाली थी जिसके बाद सड़क पर दमबर नहीं डाला गया और ऐसे ही छोड़ दी जिससे इस रोड से निकलने वाले हर व्यक्ति को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यहां रोज 50 से 75 बाइक सवार लोग इस गिट्टी के शिकार हो रहे हैं कई लड़कियां अपनी स्कूटी से निकलते वक्त इस गिट्टी का शिकार होकर गिर गई गंभीर घायल भी हो गई कई लोग भी गिट्टी उचट ने से घायल हो चुके हैं आसपास के दुकानदारों की दुकान में भी दिन भर पत्थर की गिट्टी उचट कर घुस रही है दुकानदारों ने बताया 1 / 2 बुजुर्ग के आंख में भी पत्थर की गिट्टी उचट कर लग गई जिससे वह घायल हो गए किसी के पैर में लगी किसी के हाथ में लगी किसी के सर में लगी बताया जा रहा है काली माता मंदिर पर दर्शन करने जाने वाले कई पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानी इस रोड से निकलने में हो रही है कोई शासन प्रशासन इधर ध्यान नहीं दे रहा नाही सोती हुई पी डब्ल्यू पीके ठेकेदार ध्यान दे रहे कभी भी इस पत्थर की गिट्टी उचट ने से हो सकता है गंभीर हादसा अब देखना यह होगा आखिर कब तक पी डब्ल्यू पी की नींद खुलती है या कब वरिष्ठ अधिकारी इस देहात थाने के सामने बाली रोड की गिट्टी पर डामर डलवा ते हैं आखिर कब तक यूं ही यहां के लोग इस गिट्टी का शिकार होते रहेंगे