एक-एक हजार रुपये की दी राशि,पुष्पमाला पहनाकर दिव्यागों का किया स्वागत-आंचलिक ख़बरें – रमेश कुमार पांडे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 44

जिला कटनी – जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के मंगल भवन में बुधवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 21 दिव्यांग हितग्राहियों को संबंधित उपकरण उपलब्ध कराए गए।
क्षेत्रीय विधायक विजयराघवेंद्र सिंह और जनपद अध्यक्ष साधना चौरसिया,पूर्व जिलाउपाध्यक्ष राजेश चौरसिया ने तहसील क्षेत्र के दिव्यांग रामप्रसाद,अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, सुरेश लोधी,बसंत कुमार सहित 21हितग्राहियों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर,स्मार्ट आईफोन,वॉकिंग स्टिक, बैसाखी सहित अन्य उपकरण वितरित किए गए।इसके साथ ही दिव्यांगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल भी प्रदाय किये गए।
वहीं इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने प्रत्येक दिव्यांग हितग्राही को अपनी तरफ से एक-एक हजार रुपये की राशि बैंक अकाउंट में उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है । शिविर में एसडीएम नदीमा शीरी,तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, जनपद सीईओ विनोद पाण्डेय सहित जनपद के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Share This Article
Leave a Comment