एम्बुलेंस के ड्राइवर की नींद की झपकी में चली गई सात लोगो की जान-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 31 at 8.49.38 AM

यूपी में बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में एम्बुलेंस ड्राइवर की नींद की झपकी आने पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया |  हादसे में 7 लोगों की जान चले गई | बताया जा रहा है कि फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झुमका चौराहे पर एक एम्बुलेंस और कैंटर में  टक्कर हो गई | टक्कर इतनी भयंकर थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए | बताया यह भी जा रहा है कि एम्बुलेंस में बैठे मरीज सहित सात लोगों की मौत हो गई | घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

WhatsApp Image 2022 05 31 at 8.41.27 AM 1

वही यातायात प्रभावित नहीं हो मौके से एम्बुलेंस को एक तरफ करवा भी दिया  है | हादसे के पीछे की वजह जो बताई जा रही है कि दिल्ली से बरेली की ओर आ रही एम्बुलेंस डिवाडर पार के दूसरी ओर आ गई जिसके चलते बरेली की ओर से दिल्ली की ओर जा रहा कैंटर से टकरा गई | माना यह भी जा रहा है कि हादसे के पीछे की वजह एम्बुलेंस के ड्राइवर को नींद का झोंका आ जाना भी हो सकता है | घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसएसपी रोहित सजवाण , डीएम बरेली  सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए | फिलहाल इस बात की अभी जानकारी नहीं हो पाई है कि एम्बुलेंस में सवार लोग कहा के थे और कहा जा रहे थे |

Share This Article
Leave a Comment