कृषिकों को मिलेगा मालिकाना हक- कलेक्टर
सिंगरौली 14 फरवरी। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ग्रामीण आबादी सर्वे के तहत आज ड्रोन के माध्यम से कलेक्टर राजीव रंजन मीना के गरिमामय उपस्थिति में तहसील बैढऩ क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम ढेकी, करहिया, सहोखर,बिहरा,बरौंहा,खटखरी आदि ग्रामों का सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया। विदित हो कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के द्वारा वर्षो से आबादी क्षेत्रों में बसे हुए ग्रामीणों को आवासीय भूमियों का अधिकार प्रदान करने के लिए आबादी सर्वे कराकर कृषिको को आबादी क्षेत्र का अधिकार अभिलेख तैयार कर मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा। इसी कड़ी में आबादी ड्रोन सर्वे के पूर्व की तैयारियों एवं प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के संंबंध में कलेक्टर श्री मीना के निर्देशन में जिले के तहसीलों में सम्मानित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के गरिमामयी उपस्थिति में कार्यशालाओं का आयोजन कर विधिवत जानकारी प्रदान की गई है। वहीं तहसीलदार,राजस्व निरीक्षको, पटवारियों,सचिवों व रोजगार सहायको को भी विधिवत प्रशिक्षण दिया गया है। जिसके तहत निर्धारित तिथिबार ग्रामों में ड्रोन सर्वे का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों से ड्रोन सर्वे कार्य में सहयोग का आग्रह किया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,एसडीएम ऋषि पवार,प्रभारी तहसीलदार डॉ.प्रिति सिकरवार आदि उपस्थित रहे।
ड्रोन से आबादी वाले क्षेत्रों में सर्वे कार्य हुआ प्रारम्भ-आँचलिक खबरें-शिवप्रसाद साहू
Leave a Comment
Leave a Comment