सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
4 Min Read

झाबुआ,10 जनवरी 2022। 10 जनवरी 2022 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 10.01.2022 सोमवार सायः 5 बजे कलेक्टर सभागृह में श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ (आई ए एस) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

कलेक्टर, जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा (आई.ए.एस) ने माह दिसम्बर 2021 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला व शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया एव साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए । श्री मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आप इस परिवार का अभिन्न हिस्सा रहे हैं, कोई भी समस्या हो आप निःसंकोच सम्पर्क कर सकते है। हम आपके सहयोग के लिए है। आप अब अपने परिवार के साथ रह कर आप जो कार्य करना चाहते है करें। आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है ।
श्री मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि वे पहली पारी में सम्पूर्ण उर्जा के साथ काम किया है । सेवानिवृत्ति के बाद दुगुनी उर्जा के साथ कार्यकर समय व्यतित करे । कोरोना-19 से बचने के लिये आवश्यक सावधानियां बरते और परिवार के साथ स्वस्थ्य एवं सुखी रहे । श्री मिश्रा ने इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वहन करेगे। उन्होंने कहा कि कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है । वैधानिक कार्य होगे तो उसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया । इस सम्मान सह बिदाई समारोह में श्रीमती सुनिता अलावा अधीक्षक सहा. संचालक पिछडा वर्ग झाबुआ सुश्री अरूणा जैन सहायक ग्रेड-3 कार्यालय कलेक्टर जिला झाबुआ श्री भगवतीलाल पाटीदार पटवारी कार्यालय तहसीलदार पेटलावद श्री लालसिंह मैडा उ0श्रे0शिक्षक श्री किशनसिंह भूरिया श्री गिजेन्द्रसिंह चतुर्वेदी सहायक शिक्षक श्रीमती पुजीबाई मकवाना श्रीमती राधा पवांर भृत्य बीईओ कार्या. झाबुआ श्री नटवरसिंह राठौर प्रधान पाठक बीईओ कार्या. पेटलावद श्री सोमला भृत्य श्री सागरलाल सोलंकी सहायक शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधि0 रामा श्री कुलचंन्द्र भाबर श्री मोहनसिंह हिहोर प्रधान पाठक विकासखण्ड शिक्षा अधि0 मेघनगर श्री दिनेशकुमार पवांर सहायक शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधि0 थांदला श्री गुलाबसिंह रोझ सहायक शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधि0 राणापुर श्री बाबूसिंह सोलंकी भृत्य विकासखण्ड शिक्षा अधि0 राणापुर श्री राजेन्द्रसिंह जादौन प्रयोगशाला तकनीशियन उपसंचालक पशु चिकित्सा झाबुआ श्री लूमसिंह तोमर भृत्य शासकीय महाविद्यालय झाबुआ श्री अकील मोहम्मद भृत्य महाप्रबंधक हैण्डलुम झाबुआ श्री मोहनसिंह मंडोड भृत्य जिला उद्योग झाबुआ श्री पुंनिया डामोर प्रधान आरक्षक को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर डॉ. अभयसिंह खराडी डिप्टी कलेक्टर झाबुआ, श्री विरेन्द्रसिंह इश्किया महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र झाबुआ समस्त बीईओ जिला झाबुआ श्री मनोहरदास चौहान श्री विकास बघेल सहायक पेंशन अधिकारी श्री दिनेश पारगी सहायक कोषालय अधिकारी श्री बालमुकुंद चौहान कार्यवाहक अध्यक्ष पेंशन संघ झाबुआ सहित सर्वश्री भैरूसिंह सोलंकी राजेन्द्र सोनी जितेन्द्र शाह रूपसिंह खपेड पेंशनर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment