फिर मेरी हंसी से अपनी तस्वीर रंगते क्यूँ हो-ग़ज़ल-सलिल सरोज-आंचलिक ख़बरें

Aanchalik Khabre
1 Min Read

मुझे भुला दिया तो रात भर जागते क्यूँ हो
मेरे सपनों में दबे फिर पाँव भागते क्यूँ हो

एक जो कीमती चीज़ थी वो भी खो दी
अब बेवजह इस कदर दुआ माँगते क्यूँ हो

इतना ही आसान था तो पहले बिछड़ जाते
वक़्त की दीवार पे गुज़रे लम्हात टाँगते क्यूँ हो

गर सब निकाल दिया खुरच-खुरच के जिस्म से
फिर मेरी हँसी से अपनी तस्वीर रँगते क्यूँ हो

सलिल सरोज

Share This Article
Leave a Comment