विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शनिवार को संगठन विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा तैयार करने खाकी मन्दिर बैरसिया में बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही विश्वहिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे अभियान आजीवन सहयोग निधि में सहयोग करने के लिए नगर के वरिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शर्मा, पत्रकार श्याम साहू,पत्रकार जीतेन्द्र सेन का विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा सम्मान पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।
प्रांत गौ सेवा प्रमुख नीलेश अग्रवाल ने बताया कि विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल अंतर राष्ट्रीय स्तर का सबसे शक्तिशाली संगठन है। जो निस्वार्थ भाव से हमेशा हिन्दुओ और गौ माता के किए तत्पर रहता है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर हिन्दू हित के लिए आगे आने का आव्हान किया है। और भेदभाव मुक्त हिन्दू समाज बनाने को लेकर विशेष जोर दिया।
उन्होंने बताया कि समाज मे जातिवाद फैला कर बहुसंख्यक समाज को बांटा जा रहा है। लेकिन सभी लोग मिलकर समाज मे फैले जातिबाद को खत्म करे और एकता बनाए रखे। जिससे बहुसंख्यक समाज का विखराव न हो सके। समाज मे एकता ही हम सभी को आगे बढ़ा सकती है।
उन्होंने कहा कि गौ तस्करी लव जिहाद धर्मांतरण रोकने में सभी पुलिस का सहयोग करे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।