कोलारस सीमा से लगे बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खास खेड़ा में 15 दिनों से घूम रहे खूंखार तेंदुआ ने 30 पेड़ों का शिकार किया यहां बतादे की ग्राम खासखेड़ा ग्राम पंचायत टकरौरा मैं भगवत सिंह गडरिया रामकृष्ण गडरिया और राधे गडरिया के घर घर के पीछे बने बागड़ में में खूंखार तेंदुआ घुस गया जिसमें 24 भेड़ों की मौत हो गई हम बता दें कि इससे पहले तेंदुए ने बकरियों का शिकार भी किया है
भेड़ों की बागड़ में घुसा खूंखार तेंदुआ 30 भेड़ों का किया शिकार- आंचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़
