जिले की विजयपुर तहसील में एक दुकान पर phe विभाग के पाइपो से लोहे के पलंग बनने की उपयंत्री को भनक लगी तो तत्काल आनन फानन में उपयंत्री phe कार्यालय से विजयपुर नगर के मंडी में स्थित एक लोहे की दुकान पर पहुँचे और वहाँ रखे हुए लोहे के पलंगों को देखने लग गया ,जब लोहे के पलंगों पर PHE लिखा देखा तो ,उपयंत्री ने तत्काल PHE ,SDO सेंगर को फोन पर सूचना दी कि अपने PHE के पाइपों से दुकानदार लोहे के पलंग बना रहा है ,तत्काल SDO सेंगर ने उपयंत्री को आदेश किया कि पलंगों को जप्त करो और पुलिस थाने जाकर शिकायत करो ,सूत्रों की माने तो PHE विभाग के एक उपयंत्री ने ही लोहे के पाइपों से अपने घर के लिए लोहे के पलंग बनवा रहे थे।
एक उपयंत्री राठौर ने चोर को नहीं सोने दिया PHE के पाइपों से बने लोहे के पलंगों पर चैन की नीद ।
सूत्रों की माने तो उपयंत्री जी ने बडी मशक्कत से बहुत दिनों से पीएचई के पाइपों की चोरी करने की फिराक में थे ,लेकिन ऐसा ही दिन आया कि बडे साहब के डर के मारे बहुत दिनों से चोरी करने के प्रयास में लगा था लेकिन कुछ दिनों पहले ही प्रयास में.सफल हुआ उपयंत्री ,लेकिन चोरी बडे साहब ने पकड ही लिया ।श्योपुर
अपनी ही हरकतों से बाज नही आ रहे थे पहले भी उपयंत्री जी को शिवपुरी में भी अटैच किया था ,लेकिन फिर भी हरकत कर दी.