जिले की बेहतरीन रैकिंग के लिए अधिकारी प्रति दिन एल-1 एवं एल-2 स्तर पर संतुष्टि पूर्वक सीएम हेल्प लाईन के शिकायतो का निराकरण करेः-राजीव रंजन मीना।
सिंरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने उपखण्ड अधिकारियो सहित तहसीलदारो को इस आषय के निर्देश दिये है कि अपने अपने उपखण्डो में गिरदावरी का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराय। उन्होने राजस्व अधिकारियो को इस आषय के निर्देश दिये कि नामातरण, वटनवारा, सीमांकन के कार्य में गति लाये। उन्होने तहसीलवार लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश देते हुये कहा तीन सौ दिवस के लंबित प्रकरणो का संतुष्टि के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। जिले की रैकिंग बेहतर करने के लिए राजस्व अधिकारी प्रति दिन एन-1 एवं एल-2 स्तर पर अधिकतम एवं संतुष्टि पूर्वक सीएम हेल्प लाईन दर्ज शिकायतो का निराकरण करना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने नूजूल नामातरण के प्रकरणो का निराकरण करने के साथ साथ सीएम किसान योजना के तहत लंबित प्रकरणो का शत प्रतिशत निराकरण करने का निर्देश दिय।