– केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने चित्रकूट दौरे पर कहा कि जिसकी सोच नकारात्मक होती है वह नकारात्मक ही सोचता है । भारत और अमेरिका के संबंध कितने मजबूत होंगे उन्हें ये नही दिखता है । मैं इतना ही कह सकती हूं कि अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपति आ करके जनता का वेलकम कर रहे है स्वागत कर रहे हैं ये बहुत बड़ी बात है । मैं तो इतना मानती हूँ कि 2 देशों का जब संबंध होता है तो संबंध मजबूत होते । इस दौरे से भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत हो रहे माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे विश्व के अंदर जिस तरह से एक उभरता हुआ भारत दिखाई पड़ रहा है । हमें सब तरह के संबंध चाहिए आर्थिक और सैनिक सम्बन्ध भी चाहिए सब कुछ चाहिए तो संबंध स्थापित करने पडेगे ।
साध्वी ने CAA और NRC को लेकर हिंसक प्रदर्शन मामले में कहा की मैं उन लोगों को कहना चाहती हूं जिन लोगों ने लोगों को गुस्सा करके सड़क में आने के लिए मजबूर किया है । तो उनसे ही आपके माध्यम से पूछना चाहती हु कि पाकिस्तान, बांग्लादेश ,अफगानिस्तान से आए हुए अल्पसंख्यको को जीने का अधिकार नहीं है ? क्या उनको नागरिकता नहीं देनी चाहिए क्या उनके साथ खड़ा नहीं होना चाहिए? लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को संरक्षण दे रही है तो क्या गलत कर रही है। 2003 में मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में बोला था । ममता बनर्जी ने लोक सभा मे 2005 में बोला था। उनकी बहन और बेटियों की इज्जत लूटी जा रही थी । राजनैतिक द्वेष से सुनियोजित तरीके से एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है। मेरा तो मानना है कि किसी को घबराने व् डरने की जरूरत नहीं है । उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस तरह से उस को कंट्रोल किया है और उसमें जो पकड़े गए हैं उनमे पीएफआई के लोग पकड़े गए जो पहले सिमी के नाम से संगठन चलाते थे ऐसे लोग कहीं भी देश को तोड़ने का षड्यंत्र करेंगे उनको मुंहतोड़ जवाब देगी सरकार।
साध्वी ने कहा कि चित्रकूट प्रधानमंत्री खुद आ रहे हैं अब चित्रकूट का विकास होने से कोई नही रोक सकता है। अभी तक जितनी सरकार रही है सबने बुंदेलखंड को ठगने का काम किया है किसी ने बुंदेलखंड को कुछ दिया नही है। हमारी सरकारों ने बुंदेलखंड के पूर्णतः विकास को कटिबद्ध है और प्रधानमंत्री के आगमन पर चित्रकूट समेत पूरे बुंदेलखंड को बड़ी सौगात मिलेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री निरंजन ज्योति धार्मिक नगरी चित्रकूट राष्ट्रीय रामायण मेला का समापन करने आई थी।