महाशिवरात्रि स्नान को गंगा में लगेंगे संकेत बोर्ड-आंचलिक ख़बरें-राहुल गुप्ता

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 206

 

कमालगंज महाशिवरात्रि पर्व पर सिंघीरामपुर में लगने वाले विशाल मेले की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक ने थाने में दुकानदारों की बैठक का आयोजन किया।गंगा के अंदर गहराई से पहले बैरिकेडिंग कराकर सावधानी के संकट बोर्ड लगवाए जाने की बात कही गई।

बृहस्पतिवार दोपहर थाना परिसर में मेला के दुकानदारों के साथ प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बैठक की।प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों से मेले में आने वाली समस्या के बारे में जानकारी ली।इस पर लोग बोले कि गंगा में गहराई अधिक होने से लोग डूब जाते हैं।इंस्पेक्टर ने कहा कि गंगा के अंदर गहराई से पहले बेरिकेडिंग करवाई जाएगी।गहराई होने का संकेत बोर्ड भी कई स्थानों पर लगवाया जाएगा।घाट पर तीन नाविक व पांच गोताखोरों हर समय मौजूद रहेंगे।शेरपुर सराय रोड पर श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी।बड़े वाहनों के लिए अलग मार्ग चयन किया जाएगा।रजीपुर चौराहे पर जाम न लगे इसके लिए पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा।श्रद्धालुओं के पीने के लिए पानी की व्यवस्था क्या होगी इस पर दुर्गा नारायण मिश्रा ने बताया कि गांव में कई स्थानों पर हैंडपंप लगे हैं।घाट पर रोशनी के लिए दुकानदार चंदा कर जनरेटर लगवाते हैं।इस दौरान दुकानदार राजू,तौफीक,सीपू पाठक आदि मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment