बरेली समाजवादी पार्टी बिथरी विधानसभा से उम्मीदवार अगम मौर्य का नरियावल अड्डा ठिरिया रोड़ पर भव्य स्वागत नरियावल अड्डे से नकटिया तक चार स्थानों पर स्वागत भरतौल मजार पर स्वागत करने वालों की भीड़ नरियाबल से नकटिया तक रोड जाम इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के जिला उपाध्यक्ष तस्लीम खान नवाब फुरकान खान नासिर मास्टर आसिफ खान पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नजर आए