राजकुमार शर्मा (ब्यूरो -सुल्तानपुर)
सुल्तानपुर:- पीएम मोदी का प्रस्तावित दौरा 15 नवम्बर को, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन और जनसभा को करेंगे संबोधित। डीएम ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को लिखा पत्र। कार्यक्रम में लोगों के आवागमन के लिये 2000 बसों को लगाने के लिये लिखा पत्र। यूपीडा लखनऊ करेगा 2 हज़ार बसों के किराए का भुगतान। जयसिंहपुर तहसील के अरवलकीरी करवत में होनी है पीएम मोदी की जनसभा।