अमरपाटन- लापरवाही की हद की ताजा तस्वीर , धान खरीदी की धान हुई अंकुरित , कृषि उपज मढ़ी मैं बनाये गए वेयर हाउस की ताजा तस्वीर ये वही धान हैं जो बारिश मैं भीग गई थी और उसे समिति संचालको न सेटिंग कर यहाँ रैक मैं रख छिपा दी थी , अब वही धान उग चुकी हैं , सरकार को लाखों रुपये का इसी तरह लगाया चुना , ऐसी 3 रैक मैं रखी धान पूरी तरह हुई अंकुरित.
गरीब आदमी दाने-दाने को मोहताज है समिति संचालक ने धान को छुपा कर कितने लोगों के पेट में लात मारी?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment