आचार संहिता लगते ही हरकत में आया प्रशासन,होर्डिंग उतारना शुरू-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 09 at 11.16.26 PM

बदायूं! भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिन शनिवार को पूरे प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ चुनाव की धोषणा कर समस्त दिशा निर्देश जारी कर आचार संहिता लागू कर दी गई है।आचार संहिता लागू होते ही दातागंज प्रशासन उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार सिंह थापा एवं दातागंज वरिष्ठ उपनिरीक्षक सहित नगर पालिका परिषद दातागंज अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज एवं लिपिक प्रियांशु सक्सेना सहित नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों ने दल वल के साथ पैदल भ्रमण करते हुए सार्वजनिक स्थानों तथा मैन रोड सड़क के दोनों ओर लगे सभी राजनीतिक दलों के प्रचार की होडिंग बैनर को हटवा दिया , वही प्रचार वॉल पेंटिंग को रंगवा कर छुपा दिया। चुनाव का बिगुल बजते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। चुनाव आयोग की ओर से 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार के रोड शो , पदयात्रा , साइकिल रैली , बाइक रैली एवं जुलूस निकालने की अनुमति नही होंगी। आयोग स्थिति की समीक्षा करेगा और उसके बाद में नए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। इस संबंध में हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वर्जन लेने पर दातागंज उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है पूर्ण तरीके से निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होंगे साथ ही आचार संहिता उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। दातागंज पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार सिंह थापा ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता का पूर्ण तरीके से पालन करें।

Share This Article
Leave a Comment