खरीदी केन्द्र में रखी कई कुंटल धान बारिश के कारण हुई खराब कवरेज करने गई मीडिया को वेयर हाऊस के मालिक ने रोका-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read

जिला कटनी – बड़वारा खरीदी केंद्र में रखी कई कुंटल धान बारिश के कारण खराब हुई है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की ख़रीदी कर करोड़ो रूपये लगा रही है वही दूसरी तरफ जिला प्रशासन की अनदेखी और उदासीनता की वजह से कई कुंटल धान बारिश की वजह से भीग कर बर्बाद हो जाती है और कोई जिम्मेदार अधिकारी झाँकने तक नही जाता जब स्थानीय मीडिया ऐसे मामलों का कवरेज करने जाता है तो उसे भी रोक दिया जाता है दरअसल कटनी जिले के बड़वारा नगर में स्थित निजी वेयर हाउस मे जिला प्रशासन ने निजी लोगो को फायदा पहुंचाने के वास्ते दो उपार्जन केन्द्र संचालित किया है जहाँ किसानों के लिए किसी भी प्रकार की ठोश व्यवस्था नही की गई न ही अनाज को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे हालाकि इसका स्थानीय किसानो ने विरोध जताया था लेकिन सहकारिता विभाग के उच्च अधिकारियों की मनमानी के कारण उपार्जन केन्द्रो का स्थानांतरण नही हो सका जिसका नतीजा क्षेत्र में हुई अचानक बारिश ने उपार्जन केन्द्र क्रमांक 01 और 02 में रखी कई कुंटल धान को चपेट में ले लिया। सहकारिता विभाग की लाचार व्यवस्था का कवरेज लेने गए स्थानीय मीडिया कर्मचारियों को वेयर हाउस के मालिक ने निजी वेयर हाउस का धौस दिखाते हुए अभद्रता कर रोक लिया जबकि वेयर हाउस के मालिक सुशील राय का इस मामले से कोई संबंध नही फिर भी अपने वेयर हाउस परिसर के अव्यवस्थो पर पर्दा डालने के लिए मीडिया से दूरी बनाना चाही वेयर हाउस के मालिक के मुताबिक भले ही वो प्रशासन को वेयर हाउस लीज पर दे दिया लेकिन बिना उनकी इजाजत के कोई भी व्यक्ति शासन प्रशासन द्वारा स्थापित की गई खरीदी केन्द्र वेयर हाउस परिसर में प्रवेश नही कर सकता है।

Share This Article
Leave a Comment