उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जहां गांव मंगरोला में शहीद अजीत सिंह गुर्जर दौड़ प्रतियोगिता कराई गई जिसमें मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया दौड़ प्रतियोगिता में पहुंचे भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़ग वंशी पूर्व चेयरमैन कालू बंसल ब्लाक प्रमुख पति अशोक नागर पिंटू गुर्जर और प्रधानों सहित फीता काटकर शुभारंभ किया गया
साथ में ही उन्हें कई हजार की धनराशि भी दी गई जिसमें यह दौड़ प्रतियोगिता ग्राम वासियों ने ऋषि पाल सिंह के बेटे शहीद अजीत सिंह गुर्जर के नाम से कराई जिसमें गांव मंगरोला के जंगल में बने ग्राउंड में सोलह सौ मीटर की दौड़ कराई गई दौड़ में अमरोहा से लेकर कई जिलों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया दौड़ में फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले युवाओं को ब्लाक प्रमुख पति अशोक नागर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिसमें शहीद अजीत सिंह के पिता ऋषि पाल सिंह ने भी युवाओं को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया
जिसमें भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़ग वंशी ने कहां की हमारे देश का युवा हमारे देश की शान है आज शिक्षा जगत से लेकर खेल जगत तक हमारे देश का युवा विश्व में नाम कर रहा है इसी के साथ पूर्व चेयरमैन कालू बंसल ने कहां की युवाओं को ऐसे कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए वही
पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अशोक नागर ने कहा हमारे देश के युवा शिक्षा जगत से लेकर खेल जगत में भी हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं हमें ऐसे युवाओं से सीख लेनी चाहिए यही युवा हमारे देश की शान है क्योंकि जवान दिन रात जागकर बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हैं हम चैन की नींद सोते हैं वह जागकर हमें सुलाते हैं अगर ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहे तो युवाओं के अंदर जो प्रतिभा है वह बाहर आती है
ऋषिपाल सिंह. सुरेंद्र सिंह लोहिया खेम सिंह दिनेश गुर्जर पूर्व चेयरमैन कालू बंसल माधव बंसल फूल सिंह .सोमपाल सिंह. रिंकू सिंह. श्रीनिवास सिंह. पप्पू सिंह प्रधान .जयकरन सिंह .राजवीर. सिंह कुमरपाल सिंह पिंटू सिंह राजेंद्र सिंह. भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़ग वंशी .सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे.