सतना नागौद वनपरिक्षेत्र के श्यामनगर बीट अन्तर्गत नंदहा में गेरुहाई हार
(नागौद- ऊँचेहरा सड़क मार्ग के किनारे) तीन दिन से एक तेंदुआ घूम रहा है । दहशत में है ग्रामीणजन खेत मे तेंदुए को देखकर भागे किसान, वनपरिक्षेत्र अधिकारी मौके पर गए थे पर रात होने के चलते रेस्क्यू नही किया जा सका है। जिस तरीके से एक ही स्थान के आसपास तेदुआ घूम रहा है । घायल होने का अंदेशा जताया गया हैं। अभी सड़क किनारे एक पेड़ में चढ़ा होने की सूचना मिली है।