बेगूसराय के नवनिर्वाचित सांसद तथा केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह आज अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे । बेगूसराय पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । सर्वप्रथम गिरिराज सिंह जीरोमाइल स्थित दिनकर गोलंबर पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात गिरिराज सिंह का काफिला एनएच 31 से सिंघौल होते हुए बेगूसराय पहुंचा जहां गिरिराज सिंह के सम्मान में बेगूसराय के दिनकर कला भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनकर भवन पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गिरिराज सिंह को माला पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया । गौरतलब है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में गिरिराज सिंह ने वामपंथ के सबसे बड़े चेहरे कन्हैया कुमार को 422000 से भी अधिक मतों से पराजित किया था और मोदी सरकार टू में कैबिनेट मंत्री के रूप में जगह पाई है।शपथ ग्रहण के बाद गिरिराज सिंह का बेगूसराय में यह पहला दौरा है।