ब्यूरो चीफ दीपसिंह कन्नौज
कन्नौज । के चिरैयागंज कांशीराम कॉलोनी में दिन-दहाड़े अराजकतत्वों ने एक आवास में आग लगा दी। अचानक से लगी आग के कारण कमरे में मौजूद महिला और उसके बच्चों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। आग लगने के कारण कमरे में मौजूद बच्ची झुलस गई। इससे पहले भी दो समुदायों के बीच कई बार हो चुके बवालों के कारण चिरैयागंज की कांशीराम कॉलोनी चर्चा में रही। सदर कोतवाली चिरैयागंज पुलिस चौकी क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी के आवास नम्बर 4 में छोटेलाल और उनकी पत्नी मीरा देवी अपने परिवार के साथ रहते हैं। छोटेलाल चाट की ठेली लगाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रात के समय ठेली खड़ी करने के लिए उन्होंने अपने कमरे के बाहर टटर लगा रखा है। रोज की तरह शनिवार सुबह चाट की ठेली लेकर छोटेलाल घर से निकल गए। जिसके कुछ ही देर बाद 10.30 बजे किसी अराजकतत्व उनके कमरे के बाद लगे टटर में आग लगा दी।तेज हवा चलने के कारण आग बढ़ी तेज हवा के कारण कुछ ही मिनट में टटर जलकर राख हो गया। आग की लपटों ने उनके कमरे को भी आगोस में ले लिया। कमरे में रखा सामान अचानक से जलने लगा। जैसे ही आग की लपटों पर मीरा देवी की नजर पडी तो अपने बच्चों को लेकर बाहर की ओर भागीं। इस घटना में उनकी बच्ची का पैर झुलस गया। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग देख कर आसपास के लोगों ने मशक्कत कर किसी तरह उस पर काबू पाया। मामले की सूचना चिरैयागंज चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। उधर महिला मीरा देवी का कहना है कि उनके कमरे में बाहर टटर में किसी ने आग लगा दी। जिस कारण वहां खड़ी साइकिल, और कमरे में रखा सामान जल कर नष्ट हो गया। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि किसी अराजकतत्व ने साजिश के तहत जानबूझ कर उस वक्त आग लगाई, जब वह अपने बच्चों के साथ कमरे में मौजूद थीं।