कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जहानाबाद में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया

मुख्य अतिथि अभिराम सिंह (PPS Education Group)
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जहानाबाद में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं के द्वारा जिला एवं विद्यालय स्तर पर कार्यक्रमों में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया गया, जिसको संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पीपीएस एजुकेशन ग्रुप जहानाबाद चेयरमैन अभिराम सिंह ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने एवं अपने परिवार, समाज का नाम रौशन कर रही हैं और देश दुनिया के हर क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका में हर चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ रही हैं, कस्तूरबा गांधी विद्यालय इसका प्रथम पाठशाला है, इन्होंने सभी बालिकाओं को बालिका दिवस पर एक-एक कलम भेंट किया।
एमएलसी शिक्षक प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि देश को सशक्त करना है तो बालिकाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करे
जबकि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर इंदु कश्यप ने कहा कि बालिका समाज की मान सम्मान है, इन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर हम सभी को अपना कर्तव्य समझकर संसाधन देना चाहिए।
वही एमएलसी शिक्षक प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि देश को सशक्त करना है तो बालिकाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करे, सम्मान समारोह को वार्डन -सह- शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में इन्हें शैक्षणिक गतिविधि के साथ जुड़े- कराटे, खेलकूद, गीत- संगीत, चित्रकारिता की शिक्षा दी जाती है। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय एवं जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बेहतर करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किए,
सम्मान समारोह को साइंस सेंटर पब्लिक स्कूल के संयोजक अनुभव सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद कलामुद्दीन, जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की देश को सशक्त करने में बालिकाओं भूमिका महत्वपूर्ण है जिन्हें हर स्तर पर आगे बढ़ाने की आवश्यकता।
धनबाद ज्ञापन कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको के निदेशक शकील अहमद ककवी ने किया। कार्यक्रम का संचालन अंशकालिक शिक्षिका विज्ञान रंभा कुमारी ने किया, राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।
अनिल कुमार गुप्ता जहानाबाद बिहार