*सिंगरौली विगत दिवस 23 फरवरी 2022/ कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में दिल्ली से आये हुये नीति आयोग मानीटरिंग अधिकारी श्री विजेन्दर कुमार एवं सुश्री सोनल गर्ग, के उपस्थिति में फोर्टी फाईड चावल योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में श्री भगवंत चिल्हाते परियोजना समन्वयक न्यूट्रीशियन इंटरनेशनल के द्वारा विस्तार पूर्वक फोर्टीफाईड चावल के गुणवत्ता एवं भौतिक सत्यापन के विधियो के संबंध में अवगत कराया गया। वही नीति आयोग के मानीटरिंग अधिकारी के द्वारा फोर्टीफाईड चावल के वितरण प्रणाली के संबंध में उपस्थित अधिकारियो एवं राईस मिलर्स से जानकारी ली गई। बैठक के दौरान खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री चन्द्रवंशी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी पाण्डेय, डी.पी.सी आर.के दुबे,फूड अधिकारी ओ.पी साह सहित नान के अधिकारी सहित राईस मिलर्स उपस्थित रहे।