डबरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनेहरी के ग्राम निवी में 75 वर्षीय वृद्ध महिला आनंदी बाई बाथम की भूसे के कूप में भूसा भरते समय दबकर हुई मौत इसकी सूचना परिजनों को मिलने पर 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सब को भूसे के कूप से बाहर निकालकर अंतिम संस्कार किया मिली जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला के परिवारजन सभी शादी समारोह में गए हुए थे 75 वर्षीय आनंद बाथम घर पर अकेली थी जो अपने खेतों पर पक्षियों के लिए भूसा भरने गई थी इसी दौरान भूसे का कूप डे गया जिसके नीचे दबकर वृद्ध की मौत हो गई मृतका के परिजन अपने किसी रिश्तेदार के यहां विवाह आयोजन में गए हुए थे परिजन जब सुबह लौटे तो उन्हें घर पर वृद्ध महिला नहीं मिली तो गांव में काफी खोजबीन की तो कहीं पर नजर नहीं आई इसके बाद खेत पर पहुंचे तो वहां भूसे का कुछ जमीन पर पड़ा हुआ मिला था जिस समय मृतका आनंदी बाई का सब मिला परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल.