भूसा लेने गई वृद्ध महिला की कूप में दबकर हुई मौत-आंचलिक ख़बरें -अभिषेक राना

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 165

 

डबरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनेहरी के ग्राम निवी में 75 वर्षीय वृद्ध महिला आनंदी बाई बाथम की भूसे के कूप में भूसा भरते समय दबकर हुई मौत इसकी सूचना परिजनों को मिलने पर 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सब को भूसे के कूप से बाहर निकालकर अंतिम संस्कार किया मिली जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला के परिवारजन सभी शादी समारोह में गए हुए थे 75 वर्षीय आनंद बाथम घर पर अकेली थी जो अपने खेतों पर पक्षियों के लिए भूसा भरने गई थी इसी दौरान भूसे का कूप डे गया जिसके नीचे दबकर वृद्ध की मौत हो गई मृतका के परिजन अपने किसी रिश्तेदार के यहां विवाह आयोजन में गए हुए थे परिजन जब सुबह लौटे तो उन्हें घर पर वृद्ध महिला नहीं मिली तो गांव में काफी खोजबीन की तो कहीं पर नजर नहीं आई इसके बाद खेत पर पहुंचे तो वहां भूसे का कुछ जमीन पर पड़ा हुआ मिला था जिस समय मृतका आनंदी बाई का सब मिला परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल.

Share This Article
Leave a Comment