सुल्तानपुर:- आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा/दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र द्वारा दुर्गा पूजा समिति के “अध्यक्ष” ओम प्रकाश पाण्डेय उर्फ बजरंगी, संजय तिवारी व जनपद के दुर्गा पंडाल कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी में बताया गया कि:-
1:- लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजनमानस को मास्क धारण करने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया जाए।
2:- दुर्गा पूजा पण्डाल व रामलीला मंच की स्थापना करते समय इस बात का विधिवत ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक आवागमन बाधित न हों और मूर्ति रखने व विसर्जन करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
3:- दुर्गा पूजा/दशहरा के मद्देनजर सांप्रदायिक भावना भड़काने वालों/ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।