खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां अमरोहा के नौगावां विधान सभा क्षेत्र के पपसरा गांव में आज योगी आदित्यनाथ पहुंचे, जहां पर सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा के चारों भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोटों की अपील की ।
आपको बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा व अन्य पार्टियों पर भी निशाना साधा, साथ ही सीएम योगी करीब 10 मिनट अमरोहा जनसभा में रुके थे जहां पर सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश में कर्फ्यू लगता था लेकिन अब यहां कावर यात्रा ए निकलती हैं हमने विकास का पहिया हाथ में लिया है ओर हम हर एक घर तक विकास पहुंचाएंगे। गुंडे और माफियाओं के खिलाफ यह सरकार बुलडोजर लेकर खड़ी रहती है माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाकर उनकी संपत्ति को गरीबों में बांट दिया जाता है साथ ही उन्होंने आने वाली 14 तारीख को वोट के लिए जनता से आह्वान किया ओर कहा कि आपका एक वोट उत्तर प्रदेश को निर्णायक स्थिति पर लेकर जाएगा। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं यह डबल इंजन सरकार है ओर इस सरकार ने महामारी में गरीबों को भी महीने में दो बार राशन देने का काम किया है । उन्होंने कहा कि ये चुनाव दुनिया भर की निगाहों में है तंत्र वही प्रदेश वही शासन बदलने से कितना परिवर्तन होता है यह खुद आप जानते हैं यहां कांवर यात्रा निकलती हैं।