विधानसभा चुनाव में आया हवाई नेता-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
3 Min Read

 

विधानसभा चुनाव में आया ये हवाई नेता, सुनने में आपको ये हेडिंग भले ही मजाक लग रही हो, लेकिन ये सच्चाई है उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले की। जहां विधानसभा चुनाव आते ही मैदान में नेताओं की वो जमात नजर आ रही है जो सीधे टिकट लेकर प्रत्याशी बन बैठते हैं। जिसका खैमियाजा उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को भुगतना पड़ता है जो बेचारे 5 साल अपने क्षेत्र में चुनाव के लिये मेहनत करते हैं। लोगों के सुख दुख में हाथ बंटाते है, दौड़ धूप कर गरीब लाचारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हैं। लेकिन इन सब पर ये हवा हवाई नेता भारी पड़ जाते हैं।

इसी कड़ी में एक नाम आता है मुजीब अहमद का। 2017 से पहले मुजीब अहमद को थोड़े बहुत लोग ही जानते थे, लेकिन सुलतानपुर विधानसभा से इन्होंने बहुजन समाज पार्टी के सिम्बल पर विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन किस्मत से साथ नही दिया और मुजीब दूसरे नम्बर पर रहे। चुनाव में हार के बाद ही मुजीब को सुल्तानपुर के लोगों की याद नही आई। शायद ही किसी के सुख दुख में पहुंचे हों, लेकिन 2022 का चुनाव आते ही ये हेलिकॉप्टर में सवार हो गए और बसपा का पाला बदलकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा का दामन थाम लिया।पिछले विधानसभा चुनाव में समजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को खरा खोटा कहने वाले मुजीब को अखिलेश यादव द्वारा कराये गए कार्य दिखाई दे रहे हैं। बहरहाल मुजीब सोमवार को अपने दल बल के साथ सुलतानपुर जिले के पार्टी कार्यालय पहुंचे तो जिलाध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारियों ने मुजीब का माल्यार्पण करते हुये उनका स्वागत बन्दन किया। वहीं सूचना पर पहुंचे खबर नबीसों ने मुजीब से सवाल किया कि समाजवादी पार्टी में शामिल होने की वजह तो इन्होंने अखिलेश यादव के समर्थन में कसीदे गढ़ने शुरू कर लिया। सवाल हुआ कि 2017 के चुनाव के बाद आप लुप्त हो गए थे, अब चुनाव आया है तो प्रकट हो गए, किस विधानसभा से चुनाव लड़ने का इरादा है, ……लेकिन राजनीति में माहिर खिलाड़ी हो चुके मुजीब ने कहा कि माननीय अध्यक्षअखिलेश यादव जो भी जिम्मेदारी देंगे वो पूरी करूँगा, लेकिन चुनाव लड़ने के सवाल पर वे कन्नी काटते नजर आए। प्रेस वार्ता के बाद सपा नेता मुजीब अहमद ने जिलाध्यक्ष पृथवीपाल यादव को समाजवादी पार्टी का चिन्ह सायकिल भेंट की, उसी चिन्ह पर सबसे नीचे मुजीब अहमद 187 विधानसभा इसौली लिखा हुआ है, यानी मुजीब का मकसद साफ है कि इसौली विधानसभा में वर्तमान विधायक अबरार अहमद सहित उन तमाम नेताओं की मेहनत पर पानी फेरने की जुगत में हैं। फिलहाल प्रत्याशी घोषित करना आलाकमान का काम है, उन्हें अनुभव है, लेकिन ये अनुभव कहीं टिकट बंटवारे में उन नेताओं और कार्यकर्ताओं के मंसूबों को रौंद न दिया जाय।

Share This Article
Leave a Comment