जिला सिवनी में नहर परियोजना का घटिया निर्माण कार्य तो पूरे जिले में चर्चा का विषय है. आए दिन नहर का जगह जगह से फूटना आम बात हो गई है. उसके बाद भी विभाग बेहोश पड़ा है. दिलीप, आशीष जैन ने शिकायत में बताया कि ग्राम नग्झर में सरकारी नाले को बंद करके नहर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो आने वाली बारिश के किसानो के लिए नासूर बन जाएगा. 181 की शिकायत पर बारिश के बाद काम करने का दिया गया था आश्वासन. नाला बंद होने से किसानो के खेत में भरेगा बारिश का पानी. जिला कलेक्टर को लेना होगा मामले को संज्ञान में.